महासमुंद/दुर्ग. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छग पुलिस ने अंतराज्जीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. दुर्ग पुलिस ने 5 आरोपियों को 45 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं महासमुंद पुलिस ने 45 लाख रुपए के गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी का वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक एकाउंड को होल्ड करवाया जा रहा है. राष्ट्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं राज्य स्तरीय विशेष टीम के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है. टीम मामले की विवेचना कर रही.

महासमुंद में ट्रक से 3 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर कनकी चावल बोरियों के नीचे छिपाकर गांजा ले जा रहे थे. मुखबीर की सूचना पर साइबर सेल और कोमाखान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.

चावल की बाेरियों के नीचे छुपाए थे गांजा

मुखबीर से सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति,एक कत्था रंग की ट्रक में गांजा रखकर ओडिशा से महासमुंद होते हुए बिहार ले जाने वाले हैं. उक्त सूचना पर पुलिस की टीम महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3815 महासमुंद की ओर आ रहा था. इसे एनएच 353 रोड टेमरीनाका, कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका गया. वाहन में 02 व्यक्ति सवार मिले, जिससे नाम पता पूछने पर अनिल कुमार पिता रामकुमार सिंह उम्र बहादुरपुर बिहार और सिध्यांन कुमार ऊर्फ मिस्त्री यादव पिता दिनेश यादव सिकरयां, जिला भोजपुर बिहार का होना बताया. वाहन की तलाशी लेने पर कनकी चावल के बोरियों के बीच 10 प्लास्टिक बोरियों के अंदर 150 पैकेट में कुल 300 किलो ग्राम गांजा मिला. गांजा जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया. आरोपियों ने पूछताछ करने पर गांजा को ओडिशा से लाकर बिहार, महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया.

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गांजा तस्करी पर कार्रवाई की है. 5 सितंबर को 14.20 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि पिंतू कुमार साहनी ओडिशा से अवैध रूप से अवैध धन लाभ करने गांजा लाकर खुर्सीपार में रखा है. पिंतू की हाईट छोटी है और वह नीला कलर का लोवर और भूरा कलर का टी शर्ट पहना है और वह गांजा की रखवाली कर रहा है. जी. सरोजनी भी साथ में है. इस सूचना पर पुलिस ने गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में दबिश दी और दो लोगों को गांजा के साथ पकड़ा.

दुर्ग में गांजा के साथ दो कार और बाइक जब्त

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जी. सरोजनी और पिन्तू कुमार साहनी बनाया. जी. सरोजनी के मकान से कागज की पुड़िया से क्रमश: 8 किलो 525 ग्राम एवं 09 किलो 80 ग्राम, 08 किलो 530 ग्राम, 06 किलो 010 ग्राम गांजा एवं पिन्तू कुमार साहनी से 03 नग मोबाईल फोन एवं प्लास्टिक बोरी में रखे कुल 05 किलो 830 ग्राम एवं एक बाइक जब्त की गई. पूछताछ में पिन्तू कुमार साहनी ने बताया कि वह ओडिशा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है. एक ट्रीप का 06 लाख रुपए देता है. ऐबी साहनी और अजय साहनी कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 में ओडिशा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी चलवाते थे. इस कार्रवई में
कुल 45.145 किलोग्राम गांजा, दो नग कार, एक बाइक जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 17.5 लाख रुपए है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. बता दें कि दुर्ग जिले में पहली बार गांजा का ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’ स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. पिन्तू साहनी के खिलाफ एक मामला एवं जी. सरोजनी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक