रायपुर. जवाद तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. 6 दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तूफ़ान के असर से तेज हवा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इसका असर ख़ास तौर पर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में रहेगा. बस्तर और आसपास के इलाकों में तेज हवा और ठण्ड के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बता दें कि जवाद चक्रवात से सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनें भी प्रभावित रहेगी. रेलवे प्रशासन ने आंध्रप्रदेश और उडीसा तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद से सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग की अनेक गाड़ियों का परिचालन रद्द किया है. जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की मुश्किल बढ़ी, जमानत के खिलाफ SC पहुंची NIA
जवाद चक्रवात के कारण सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
- 5 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 4 दिसंबर को गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 4 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18528/8527 रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें – नृत्य-पहेली के जरिए एड्स से बचाव और उपचार के साथ सरकारी सुविधाओं की दी जानकारी
इसके पहले भी इन ट्रेनों को रद्द किया है. जिसकी जानकारी :-
- 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 185 17 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 4 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 4 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 2 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक