शिवा यादव, सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. आज 2 महिला समेत 6 हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने सरेंडर (Naxalites surrender) किया है. ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके थे. इनपर कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

मिली जानकारी के अनुसार, माओवादियों को आत्मसमर्पण करने में जिला सुकमा पुलिस और 223 वाहिनी सीआरपीएफ को सफलता मिली है. सुकमा जिले में सक्रिय पीएलजीए बटालियन नंबर 01 और दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय 2 हार्डकोर इनामी महिला सहित 6 हार्डकोर इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पदों के अनुरूप 2 पर 8-8 लाख और 4 माओवादियों पर 5-5 लाख की घोषणा की थी. सुकमा पुलिस के चलाए जा रहे “पूना नर्कोम” अभियान से प्रभावित होकर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन माओवादियों में सुकमा और बीजापुर क्षेत्र के 3-3 निवासी हैं.