टोमन सिन्हा, मगरलोड। lalluram.com की खबर का असर एक बार फिर देख गया है. मगरलोड के ग्राम पंचायत मोहदी के सरपंच श्रवण साहू ने पटवारी के साथ मिलीभगत कर गांव की विधवा आदिवासी महिला हीराबाई कंवर की जमीन हड़प ली थी. इस खबर का lalluram.com से दिखाया था. जिसके बाद प्रार्थी हीराबाई कंवर के सहयोगी कोमल यदु, मानसिंह साहू और किशन साहू के सहयोग से रायपुर जनदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीधी बातचीत कर न्याय की गुहार लगाई थी.

जनदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी महिला हीराबाई कवर को जल्द न्याय मिलने का पूर्ण आश्वासन दिया था. जिसेक बद आज सुबह ही मोहदी सरपंच श्रवण साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

 

सरपंच

आरोपी सरपंच श्रवण साहू मोहदी के खिलाफ अपराध क्रमांक 274/ 2019 दर्ज कर धारा 420 467 468 471 447 385 आदिवासी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

बता दें कि विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत मोहदी के वर्तमान सरपंच श्रवण साहू  उसी गांव की विधवा  आदिवासी महिला हीराबाई कंवर पति स्वर्गीय हीरालाल कवर की मृत्यु के बाद पटवारी हल्का नंबर 18 कृषि भूमि खसरा नंबर 248 रकबा 0.13 हेक्टेयर भूमि पति की मृत्यु के बाद मनरेगा भूमि सुधार के नाम पर ऋण पुस्तिका को मांग कर सरपंच द्वारा धोखाधड़ी कर अपने नाम में पटवारी से मिलीभगत कर जमीन को अपने नाम पर चढ़ा लिया गया. ऋण पुस्तिका के मांगने पर सरपंच ने उसे धमकी दी गई. सरपंच पिछले 2 सालों से आदिवासी महिला की जमीन पर जिओ का टावर लगाकर फर्जी तरीके से हजारों रुपए का किराया वसूल रहा था.

इसे भी पढ़ें … सरपंच ने पटवारी से मिलीभगत कर महिला की हड़प ली जमीन, मुख्यमंत्री भूपेश से हुई शिकायत