बिलासपुर. लल्लूराम डॉट कॉम के खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को अंधेरे में रखा गया था. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकशित किया था, जिस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान लिया और अब छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को रौशन कर दिया गया है.
दरअसल राज्योत्सव के अवसर पर बस्तर से लेकर सरगुजा तक प्रदेश रोशनी से सराबोर था. इस अवसर के लिए खासतौर से जिला मुख्यालयों को सजाया गया था. कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय से लेकर तमाम शासकीय दफ्तरों को झालरों से सजाया गया था. लेकिन वहीं ठीक कलेक्ट्रेट के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अंधेरे में गम के आंसू बहा रही थी. प्रशासन ने रोशनी का बंदोबस्त नहीं किया. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकशित किया था, जिस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान लिया और अब छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को रौशन कर दिया गया है.
वहीं इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा था कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा परिसर का नियमित रख-रखाव किया जाता है. लाइट नियमित जलती है. उस समय किसी व्यक्ति ने बंद कर दी होगी.
देखें वीडियो –
इसे भी पढ़ें – दीया तले अंधेरा!, स्थापना दिवस पर रोशनी से जगमगा रहा था प्रदेश, तब अंधेरे में डूबी थी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें