लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद . जिले में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर देखने को मिला है. मामला डौंडी ब्लॉक के मरकाटोला पंचायत का है. जहाँ ग्राम पंचायत मरकाटोला द्वारा खोदे गये सैप्टिक टैंक में गिरकर दो साल के ऋषभ टेकाम की मौत हो गयी थी.

इस मामले में अब डौंडी ब्लॉक के मरकाटोला पंचायत के सचिव व रोजगार सचिव पर धारा 304 A के तहत गैर इरादतन हत्या मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 27 अगस्त को ग्राम पंचायत मरकाटोला द्वारा खोदे गये सैप्टिक टैंक में गिरकर दो साल के मासूम बच्चे ऋषभ टेकाम की मौत हो गयी थी. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिस पर जिला प्रशासन ने पंचायत सचिव व रोजगार सचिव पर गैर इरादतन हत्या का मामला डौंडी थाने में पंजीबद्ध कराया है.

इस मामले में जब हमने थाना प्रभारी विकास देशमुख से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद रोजगार सचिव व पंचायत सचिव दोषी पाये जाने पर दोनों के विरूद्ध धारा 304 A के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिनकी गिरफ्तार मंगलवार तक हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें … जल संरक्षण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मासूम की हुई मौत, कलेक्टर ने कहा- लापरवाही पर होगी कार्रवाई ….