Home Remedies for Warts: चेहरे या शरीर पर मस्से (Warts/Moles) कई बार अच्छे-खासे लुक को बिगाड़ सकते हैं और इससे आत्मविश्वास पर भी असर पड़ता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय (Home Remedies) और मेडिकल ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि घर पर आप कैसे आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
Also Read This: Stomach Bloating: पेट में भारीपन और गैस से परेशान? जानिए कारण और आसान घरेलू उपाय

Home Remedies for Warts
सबसे पहले समझें – मस्से होते क्या हैं? (Home Remedies for Warts)
Warts (मस्से): ये वायरल इन्फेक्शन (HPV वायरस) के कारण होते हैं. आमतौर पर उभरे हुए, खुरदरे और स्किन कलर या गहरे रंग के होते हैं.
Moles (तिल/मस्से): ये स्किन पिग्मेंटेशन के कारण होते हैं और जन्मजात या बाद में बन सकते हैं. कुछ मस्से उभरे हुए होते हैं, तो कुछ समतल होते हैं.
Also Read This: कार के लिए नए टायर खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
मस्से की लोकेशन के अनुसार उपाय (Home Remedies for Warts)
चेहरे पर मस्सा:
- प्याज का रस – रोज़ाना मस्से पर प्याज का रस लगाएं.
- अंजीर का दूध (Fig Milk) – अंजीर के ताजे पत्तों से निकलने वाला दूध मस्से पर लगाने से धीरे-धीरे असर होता है.
- लहसुन – लहसुन की एक कली को काटकर मस्से पर लगाएं और बैंडेज से ढक दें. इसे रोज़ करें.
गर्दन, हाथ या पीठ पर मस्सा:
- एप्पल साइडर विनेगर – रुई में भिगोकर मस्से पर लगाएं और टेप से ढक दें. इसे रोज़ रात को लगाएं.
- कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा – दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और मस्से पर लगाएं.
Also Read This: Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को कहना है Thank You , तो महंगे गिफ्ट नहीं, बल्कि दें ये दिल को छूने वाले Gifts…
कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए? (Home Remedies for Warts)
- मस्सा बार-बार उभर रहा हो.
- रंग, आकार या साइज़ में तेजी से बदलाव आ रहा हो.
- मस्सा खून कर रहा हो या दर्द हो रहा हो.
मेडिकल ट्रीटमेंट्स (अगर घरेलू उपाय काम न करें तो)
- क्रायोथेरेपी (Cryotherapy) – मस्से को फ्रीज़ करके हटाया जाता है.
- लेज़र ट्रीटमेंट
- सर्जिकल रिमूवल
- टॉपिकल क्रीम्स (डॉक्टर की सलाह से)
Also Read This: इन Hacks को अपना कर नए कपड़ो के रंग को करें Lock, नहीं होगा Color Fade…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें