Effects Of No Sunlight: धूप केवल प्रकृति का एक हिस्सा नहीं है, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा की चिकित्सा भी है. यदि आपके घर की छत पर धूप नहीं आती, तो वहां रहने वाले लोग अक्सर थकान, चिड़चिड़ापन या उदासी महसूस करते हैं. यह केवल एक संयोग नहीं है. इसके पीछे धार्मिक मान्यताएं और वैज्ञानिक कारण दोनों मौजूद हैं.
Also Read This: ई-कॉमर्स या ई-अपमान? भगवान जगन्नाथ की फोटो वाला डोरमैट बेच रहा अलीएक्सप्रेस, भड़के भक्त

Effects Of No Sunlight
धार्मिक दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में सूर्य को जीवन, ऊर्जा और आत्मबल का स्रोत माना गया है. सूर्य की रोशनी को पवित्र और रोग नाशक माना गया है. सुबह की धूप जब घर में प्रवेश करती है, तो नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. सूर्य नमस्कार और धूप स्नान को आध्यात्मिक जागरण से जोड़ा गया है.
वैज्ञानिक कारण
धूप में मौजूद विटामिन D न केवल हड्डियों के लिए, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. धूप की कमी से ‘सेरोटोनिन’ नामक हार्मोन का स्तर गिर जाता है, जिससे डिप्रेशन और मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. सूर्य की रोशनी हमारी नींद की चक्र (Sleep Cycle) को नियंत्रित करती है. जब पर्याप्त धूप नहीं मिलती, तो इससे नींद की गुणवत्ता और दिनभर की ऊर्जा पर असर पड़ता है.
Also Read This: श्रावण मास में करें देवाधिदेव महादेव का ये अत्यंत प्रिय पाठ, पाएं भगवान शिव का आशीर्वाद
क्या उपाय करें?
1. नियमित सूर्य नमस्कार करें: प्रातः काल सूर्य की दिशा में खड़े होकर सूर्य नमस्कार या सूर्य मंत्रों का जाप करें. इससे मानसिक शांति और ऊर्जा दोनों मिलती है.
2. सूर्य यंत्र या लाल बल्ब का उपयोग करें: घर की छत या कमरों में सूर्य यंत्र रखें या ऐसे पीली रोशनी वाले बल्ब लगाएं जो प्राकृतिक धूप जैसा प्रभाव दें.
3. खिड़कियां खुली रखें: प्राकृतिक रोशनी और हवा आने के लिए दिन में कुछ समय खिड़कियां खुली रखें.
4. हल्दी और कपूर का छिड़काव करें: सप्ताह में एक बार घर के अंधेरे कोनों में हल्दी और कपूर जलाएं. इससे वातावरण का शुद्धिकरण होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
5. पौधे लगाएं: छत या कमरे में स्नेक प्लांट, तुलसी या एलोवेरा जैसे पौधे रखें. ये न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं बल्कि वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं.
Also Read This: नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना लग सकता है दोष
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें