रायपुर। आज के समय में लोग महंगाई के कारण परेशान हैं. न सिर्फ सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिल रही है, बल्कि सर्दी शुरू होते ही अंडा भी महंगा हो गया है. अंडे के दाम में तेजी का आलम ये है कि चिकन भी अंडे से पीछे छूट गया है.
5 रुपए का अंडा इन दिनों फुटकर में 7 रुपए में मिल रहा है. वहीं, दिल्ली-पुणे समेत कई शहरों में ब्रॉयलर के दाम 62 रुपए प्रति किलो हैं. इससे पता चलता है कि अंडा ज्यादा महंगा बिक रहा है. कई मेट्रो सिटीज में पिछले 6 महीने में 100 अंडे की क्रेट का दाम 585 रुपए तक हो गया है.
दरअसल डिमांड में तेजी के कारण अंडे की कीमत में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसकी एक वजह ये भी है कि अभी सब्जियां काफी महंगी हैं और जब सब्जियां महंगी होती हैं, तो अक्सर नॉन वेजिटेरियन लोग अंडा खरीदने लगते हैं. जैसे ही डिमांड में बढ़ोतरी होती है, वैसे ही अंडे की कीमत भी बढ़ जाती है. बता दें कि पूरे देश में ज्यादा अंडों की सप्लाई के लिए भारत का पोल्ट्री मार्केट 25 जोन में बंटा है.
गौरतलब है कि सब्जियों की कीमत राजधानी रायपुर में भी आसमान छू रहे हैं.
रायपुर में सब्जियों की कीमत
टमाटर- 60 रुपए/किलो
बैंगन- 30 रु/किलो
खीरा- 40रु/किलो
मूली- 30रु/किलो
बरबटी- 30रु/किलो
भिंडी- 40रु/किलो
प्याज- 40रु/किलो
फूल गोभी- 50रु/किलो
बंद गोभी- 30रु/किलो