रायपुर। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ पर रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. राज्य शासन ने प्रदर्शनी में शामिल होने बस्तर संभागायुक्त के साथ आठ जिलों के कलेक्टरों को अनुमति प्रदान की है.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना कार्यकम के शुभारंभ पर 3 फरवरी को साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी योजना की पहली किश्त का वितरण हितग्राहियों को करेंगे. इस अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में 3 से 5 फरवरी तक विभागीय उपलब्धियों का प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बस्तर संभागायुक्त के साथ-साथ बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, राजनांदगांव, सूरजपुर के अलावा भाटापारा-बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ को रायपुर बुलाया गया है.