लखनऊ. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग हादसे में फंसे उत्तर प्रदेश के सभी आठ मजदूर सुरक्षित हैं. उत्तराखंड सरकार सभी लोगों के रेस्क्यू में लगी है और हर जानकारी साझा की जा रही है. सभी 8 लोगों के परिजनों को रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर हर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुल 8 श्रमिकों के हादसे में फंसे होने की जानकारी मिली थी. इनमें 6 लोग श्रावस्ती से, एक लखीमपुर खीरी से और एक मिर्जापुर से हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 8 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल ने टनल आपदा में फंसे मजदूरों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी. लखीमपुर खीरी के तहसीलदार निघासन ने टनल आपदा में फंसे मजदूर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन से 40 मजदूर फंसे, सुरक्षित निकालने में जुटी एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच जिन 40 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है, उनमें कई उत्तर प्रदेश के भी हैं. उत्तर प्रदेश के जो मजदूर टनल में फंसे हुए हैं उनमें मीरजापुर के अखिलेश कुमार हैं. इसके अलावा ग्राम मोतीपुर के अंकित, राममिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश, राम सुंदर, मंजीत शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक