पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या सहित कई मामलों के मोस्ट वांटेड नक्सली को मार गिराने में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़ में नक्सली मुइया मारा गया. इस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी नक्सली बुर्कापाल, भेज्जी और नीलवाया में पत्रकार की हत्या सहित 50 से ज्यादा घटनाओं में शामिल रहा है.

मामला गुरुवार का है. किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेरपा और मड़कामीरास के जंगलो में सर्चिंग के लिए निकली फोर्स की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर हमला कर दिया, फोर्स की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया. वहीं बाकी नक्सली मौके से फरार हो गई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में फोर्स को नक्सली मुइया का शव बरामद हुआ. शव के पास से 315 बोर की राइफल और 6 राउंड गोलियां बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक मुइया नक्सलियों की 24 नम्बर प्लाटून का कमांडर था इसके साथ ही वह मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय था. जानकारी के मुताबिक मुइया बुर्कापाल, भेज्जी और नीलवाया के जंगल में हुई नक्सली वारदात में शामिल रहा है.

अवस्थी ने दी बधाई, करेंगे सम्मानित

डीजीपी डीएम अवस्थी ने दंतेवाड़ा पुलिस को मिली इस सफलता की बधाई दी है. अवस्थी ने कहा है कि मैं खुद जल्द दंतेवाड़ा जाकर ऑपरेशन में शामिल कमांडर और जवानों को सम्मानित करूँगा.