बिजनौर। बिजनौर के थाना धामपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया। जहां प्रेमिका ने अपने सिपाही प्रेमी से थाने में जाकर शादी की। दोनों प्रेमी-प्रेमिका थाना रेहड़ क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन सिपाही प्रेमी इससे इनकार कर रहा था।

कांग्रेस के कटोरा प्रदर्शन पर डिप्टी CM का बयान, प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेना जरूरी, वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात  

जानकारी के अनुसार, रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने ही गांव में पुलिस में तैनात सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती सिपाही युवक से शादी करना चाहती थी। पहले तो युवक भी तैयार था लेकिन फिर टालने लगा। बताया जा रहा है कि, सिपाही जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात है।

कांग्रेस के कटोरा प्रदर्शन पर डिप्टी CM का बयान, प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेना जरूरी, वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात  

इधर शादी से इंकार करने के बाद इसके बाद प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी सिपाही को बुलाया। बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात सिपाही को थाने बुलाने के बाद पुलिस ने दोनों की शादी कराई। थाने में ही मंदिर में खड़े होकर दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई। पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m