Ek Villain Returns: दिशा पाटनी (Disha Patani) अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी ने बेहद हॉट सीन दिए हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है.

 हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस जब बड़ी हिट के लिए तरस रहा है, तो कई यहां लोगों को उम्मीद थी कि एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)  कुछ कमाल कर पाएगी. कम से कम युवा दर्शकों को यह फिल्म अपने सस्पेंस और हॉट सीन के कारण सिनेमा घरों में खींच पाएगी. मगर रिलीज से पहले फिल्म को झटका देने वाली खबर आ रही है. सेंसर बोर्ड ने निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सेर्टिफिक देने से पहले कुछ दृश्यों को आपत्तिजनक मानते हुए उन पर कैंची चला दी है और साथ ही गाली-गलौच भी हटाने को कहा है. फिल्मों में सेक्स और हिंसा को लेकर सेंसर का रवैया हमेशा सख्त रहा है.

कसाई की टेबल पर फिल्माया गया सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिशा और जॉन के बीच यह सीन एक कसाई की टेबल पर फिल्माया गया था. सीन फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है. लेकिन अगर ताजा रिपोर्ट्स नहीं हैं तो दर्शकों को यह सीन फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा.

फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि, इसमें जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के सेक्स सीन को मोडिफाई कराने के साथ इसमें कुछ और बदलाव भी कराए गए हैं. फिल्म से मेंटल, कुतिया, Bi**h और कमीना जैसे शब्द हटाकर इनकी जगह पर ऐसे शब्द लाने को कहा गया है, जिन्हें स्वीकार किया जा सके. CBFC की ओर से आरा ब्लेड से मर्डर, खून और मांस के सीन और शरीर के टुकड़ों वाले सीन को हटाने या उन्हें संशोषित करने के निर्देश हैं.

29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज Ek Villain Returns

मोहित सूरी के निर्देशन में ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और भूषण कुमार के टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है. फिल्म में दिशा और जॉन के अलावा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी लीड रोल मे नज़र आएंगे. फिल्म में जेडी चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका है, जबकि रैपर बादशाह ने इसमें कमियों किया है. फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.