पुत्रदा एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. जयपुर से करीब 80 किमी दूर सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर है. यहां हर महीने एकादशी पर मेला लगता है, जिसमें देशभर से लाखों भक्त शामिल होते हैं और खाटू श्याम जी के दर्शन करते हैं. श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है. इसी वजह से बाबा के भक्तों की संख्या काफी अधिक है.

कैसे पहुंच सकते हैं खाटू श्याम जी के मंदिर

ये मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है. खाटू श्याम जी के मंदिर जाना चाहते हैं तो जयपुर पहुंचने के बाद यहां से कई साधन आसानी से मिल जाते हैं. जयपुर से प्रायवेट कैब मिल सकती है, कई बसें चलती हैं जो सीधे खाटू श्याम जी के मंदिर तक पहुंचा देती हैं. अगर आप ट्रैन से आना चाहते हैं तो खाटू श्याम जी के धाम का करीबी रेल्व स्टेशन रिंगस है. रिंगस से खाटू धाम करीब 18 किमी दूर है. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

श्रद्धालुओं का बाबा श्याम के दर्शन का जुनून

बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए खाटू के दरबार में पहुंचते हैं. हरियाणा, जयपुर, पंजाब, दिल्ला, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित अन्य जगहों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम के दरबार में मत्था टेकने हर माह आते हैं. इसके साथ ही जयपुर से खाटू सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं का पैदल जत्था अटूट श्रद्धा के भाव को पैदा करता है. Read More – आप भी हैं Coffee पीने के शौकीन और कर रहे ये गलती, तो हो सकता है नुकसान …

आज एकादशी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, भक्तों में बाबा श्याम के दर्शन करने का जुनून देखने को मिल रहा है. पैर में छाले पड़ गए, थकान से शरीर टूटने लगा, लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालु पैदल चलते हुए अपने दर्द को भूल बाबा की एक झलक पाने पहुंचते हैं.