पणजी. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने मुंबई के लिए रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने आज सुबह सभी बागी विधायकों के साथ ‘समर्थन पत्र’ देने को लेकर बैठक की.
शिंदे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने मुंबई जा रहे हैं. शिंदे ने कहा, “मैं राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं. बाकी सभी विधायक यहां गोवा में हैं. हम आपको अपने अगले फैसले और कदम के बारे में बताएंगे”.
गोवा के नेता भी बैठक में शामिल
दाबोलिम हवाईअड्डे की यात्रा के दौरान उन्हें एक पुलिस बल द्वारा अनुरक्षित किया गया था. एयरपोर्ट पर भी कड़ी सुरक्षा देखी गई. गोवा के भाजपा के वरिष्ठ नेता भी बुधवार रात से शिंदे और बागी विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. बता दें कि बुधवार देर रात शिंदे गुट के सभी विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंचे थे.
तीसरी बार सीएम बन सकते हैं फडणवीस
गौरतलब है कि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है. इसके बाद अब महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस फिर से सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं. वहीं एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र सियासत, फडणवीस सीएम तो एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम, जानिए कितनों को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक