प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बहुचर्चित टीवी शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया है. इस शो में हाल ही में दो स्टार्स की एंट्री हो रही है. शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निबेदिता पाल (Nibeditaa Paal) और एक्टर आफरीन दबेस्तानी (Afreen Dastarkhwan) भी इस शो में एंट्री मारने वाली हैं.

नागिन की कास्ट होगी बड़ी
रिपोर्ट के अनुसार, निबेदिता पाल (Nibeditaa Paal) और आफरीन दबेस्तानी (Afreen Dastarkhwan) को ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में अहम भूमिका में देखा जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने निबेदिता और आफरीन के कैरेक्टर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. बीते कुछ वक्त से इस शो के लिए टीवी के कई सेलेब्स का नाम जुड़ रहा है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
बता दें कुछ वक्त पहले ही प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के शो को पोस्टपोन किया गया. रिपोर्ट के अनुसार इस शो का प्रीमियर अब दिसंबर में होगा. खबरों की मानें तो शो बिग बॉस 19 की वजह से नागिन की रिलीज डेट बदलनी पड़ गई है.
Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …
दिसंबर में होगा प्रीमियर
एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का पहला एपिसोड 13 दिसंबर को प्रसारित होने वाला है. एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की पूरी कास्ट की अभी घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि वो जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

