Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां जमीन विवाद ने दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। त्योहार के दिन ही बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आई मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

बाइक खरीद घर लौट रहा था मृतक

यह घटना कौवाकोल प्रखंड के मधुरापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को धनतेरस के दिन उपेंद्र यादव (45) अपनी पत्नी सोना देवी के साथ बाइक से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। गांव पहुंचते ही बड़े भाई राजू यादव ने अचानक उन पर धारदार हथियार (तंगी) से हमला कर दिया।

पत्नी गंभीर रूप से घायल

हमले में उपेंद्र के हाथ पर चोट लगी। इसके बाद राजू यादव और उसके दो बेटों ने मिलकर लाठियों से उपेंद्र यादव की बेरहमी से पिटाई की। मारपीट इतनी भयानक थी कि मौके पर ही उपेंद्र यादव की मौत हो गई। पति को बचाने आई सोना देवी पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दोनों भाई के बीच था जमीनी विवाद

घायल सोना देवी ने बताया कि उनके पति उपेंद्र यादव करीब छह महीने पहले ही दिल्ली से लौटे थे। वह ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। उनका बड़े भाई राजू यादव के साथ चार कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में राजू यादव और उसके बेटों ने मिलकर उपेंद्र की हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कौवाकोल थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report Today: बिहार में इस बार पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने किया सर्तक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?