चित्रकूट/सतना, अनमोल मिश्रा। चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी पर कर्मचारी रमेश तिवारी ने गाली गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं इससे आहट पीड़ित कर्मचारियों ने चित्रकूट थाने में जाकर अधिकारी पर मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
MP BREAKING: सीएम डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में लिया बड़ा फैसला, BRTS हटाने पर बनी सहमति
दरअसल, ये मामला नगर परिषद चित्रकूट का है जहां पर रमेश नारायण तिवारी नाम के एक कर्मचारी ने चित्रकूट थाना पहुंचकर परिषद के ही मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। फरियादी रमेश नारायण तिवारी का कहना है कि दीपावली में बाहर से मास्टर कर्मचारी बुलाए गए थे, इसके बाद कल 93 मास्टर कर्मचारी की वेतन के लिए फाइल में साइन कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मुख्य नगर 200 और फिर 130 कर्मचारियों के वेतन निकालने के लिए फाइल में हस्ताक्षर करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा था। आज जब उसी के द्वारा मना किया गया तो चेंबर में विशाल सिंह द्वारा उक्त कर्मचारी की कॉलर पकड़कर उसे भद्दी भद्दी गाली दी गई। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की गई है। पीड़ित अब कार्रवाई की मांग कर रहा है। इधर मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह ने किसी तरह के विवाद और मारपीट की घटना से इनकार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक