शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि 3.3 की तीव्रता ज्यादा नहीं मानी जाती है।

BIG BREAKING: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से बनाई जाएगी टीम

भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था। सिंगरौली में दोपहर 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के माडा, देवसर, चितरंगी और बैढ़न तहसीलों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए है। 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका अवकेंद्र (हाइपोसेंटर, hypocentre) 4 किलोमीटर गहराई पर था।

महाकाल मंदिर पहुंची ASI-GSI की टीम: निरीक्षण कर शिवलिंग के लिए सैंपल, सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट

मौसम विभाग भोपाल ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि जुलाई 2022 से सिंगरौली जिले से सटे छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 6 बार भूकंप आ चुका है। इस बार भूकंप का असर सिंगरौली जिले में भी देखने को मिला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus