बालकृष्ण अग्रवाल,गौरेला(बिलासपुर). गौरेला तहसील कार्यालय के पास स्टाम्प वेंडर का काम करने वाले एक बुजुर्ग की डडें और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलश शुरू कर दी है.
यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां तहसील के सामने खान टाईपिग के नाम से दुकान चलाने वाले और साथ में स्टाम्प वेंडर का काम करने वाले फखरुदीन अहमद जो रोज की तरह बीती रात भी अपनी दुकान से सायकल से घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन इसी बीच चर्च के बंगल वाली गली में सुनसान जगह पर अज्ञात नकाबपोश ने धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड हमला कर दिया. जिससे फखरुदीन वही पर गिर गये. इसी बीच फखरुदीन के पीछे पीछे फखरुदीन का बेटा इमाम अहमद भी दुकान से वापस घर आ रहा था. उसने देखा की उसके पिता पर कोई हमला कर रहा है. जिसके बाद इमाम अहमद दौड़ा पर हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद इमाम ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और खून से लथपथ अपने पिता को इलाज के लिये गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल लाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फखरुदीन को बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया. लेकिन तभी फखरुदीन की मौत हो गयी.
इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जाहिर की है.