
धर्मकोट. धर्मकोट के गांव जलालाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर आपनी मां को जिन्दा आग के हवाले कर दिया. यह घटना धर्मकोट में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ घटी.
जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद (जायदाद) के चलते पहले महिला को उसके ही बेटे, पुत्रवधू, पोते समेत पोते की पत्नी ने बुरी तरह मारपीट किया. इसके बाद बुजुर्ग महिला के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी.
Also Read This: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का अमृतसर दौरा, खालसा कॉलेज के कार्यक्रम में होंगे शामिल…
बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला विधवा थी जिनका का नाम गुरनाम कौर हैं, जो जलालाबाद मे चार बेटियां और एक बेटा के साथ रहती थी. मृतिका ने अपने घर और जायदाद को बेटी के नाम कर दिया था, जिससे उसका बेटा बेहद नाराज था. यही विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे, बहू, पोते और पोते की पत्नी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और फिर उस पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी.
यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और इस मामले में मृतका की बेटी दलजीत कौर के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read This: 40 बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, तीन बच्चों की हालत नाजुक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें