मोहनगढ़. नए साल मनाने बेटी के घर आए बुजुर्ग दंपती के कीटनाशक मिला पानी पीने से तबीयत खराब हो गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति की हालत समय रहते उपचार हो जाने के कारण सुधर गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना नहरी क्षेत्र के 54 एसएलडी में बुधवार की है।

खेत में कर रहे थे काम
पुलिस और परिजनों के अनुसार बुजुर्ग दंपती अपनी पुत्री के यहां नववर्ष मनाने के लिए आए थे। बुधवार को जमाई, पुत्री और बुजुर्ग दंपती खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान प्यास लगने पर पानी के लिए गए थे। पानी की मोटर के पास पानी की बाल्टी रखी हुई थी। इसमें चने की फसल पर छिड़काव के लिए कीटनाशक का घोल बनाकर रखा हुआ था। उस बाल्टी से बुजुर्ग दंपती ने पानी पी लिया। कीटनाशक युक्त पानी पीते ही उल्टियां होने पर परिजन निजी वाहन से बुजुर्ग दंपती को मोहनगढ़ लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग वृद्धा बलवीर कौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं जगसीर सिंह का उपचार कर गुरुवार सुबह छुट्टी दे दी गई।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि पीडि़त जगसीर सिंह की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। जिसमें से एक पुत्री परिवार सहित मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में 54 एसएलडी में एक खेत में काश्त का काम करते हैं। गंगानगर से परिजनों के पहुंचने के बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। वहीं पुलिस धारा 124 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।