विकास कुमार/सहरसा। जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां पामा गांव से अपनी बेटी के घर से लौट रहीं 50 वर्षीय कोकिया देवी की मौत हो गई। घटना बसनही थाना क्षेत्र के अगमा नहर के पास रविवार देर शाम हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
रास्ते में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कोकिया देवी पामा से अपने गांव अगमा लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही दो युवक सूरज और सतीश उन्हें बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने को तैयार हो गए। परिवार का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे, लेकिन महिला ने उन्हें पहचान का समझकर उनके साथ घर चलने का फैसला किया।
नहर के पास गिरे
अगमा नहर के समीप अचानक महिला बाइक से नीचे गिर गईं। गिरने की आवाज और चीख-पुकार से आसपास के लोग दौड़ पड़े। कोकिया देवी गंभीर रूप से घायल थीं और तुरंत उन्हें सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची, परिवार में मातम फैल गया। परिजनों का आरोप है कि नशे में होने के कारण बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे, जिसकी कीमत एक मासूम जान ने चुकाई।फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की भूमिका की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

