Bihar Crime: बिहार के मुंगेर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध महिला की मौत के तीन बाद भी उसका अंतिम संस्कार नहीं हो सका। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह स्थिति इसलिए हुई क्योंकी गांव के एक दबंग परिवार ने मृतक के घर तक जाने वाले रास्ते को चारों तरफ से कंटीले तार से बंद कर दिया था। पूरा मामला जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भेलबा गांव की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक परिवार ने हर संभव प्रयास किया, मुखिया से लेकर थाना और सीओ, SDO तक लेकिन किसी ने भी उस परिवार के निवेदन पर ध्यान देना तक उचित नहीं समझा। दबंग परिवार के आगे हालात इतने कठोर और बेबर हो गए कि मृतक के परिवार के लिए अपने ही परिजन के शव का अंतिम संस्कार करना असंभव हो गया। इस स्थिति को देख पड़ोसियों और गांव के लोगों की संवेदनाएं भी झकझोर उठीं।
मीडिया कर्मियों ने जब इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया, तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई और गांव पहुंचकर रास्ते को मुक्त कराया। इसके बाद जाकर परिजनों ने वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार कराया। मुंगेर का यह घटना न सिर्फ गांव बल्कि समाज के उस आईने को दर्शाता है, जहां तथाकथित कुछ दबंग लोग अपनी मामूली इच्छा और अकड़ के लिए मानवता को तार-तार करने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें- सावधान: पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


