पुरी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया में कथित रूप से अपने बड़बोले पन के लिए जाने जाने वाले संबित पात्रा लोकसभा सीट पुरी से हार गए हैं. संबित पात्रा, बीजू जनता दल के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र से 11 हजार 714 वोटों से हारे हैं.बता दें कि ओडिशा की पुरी सीट पर तीन प्रवक्ताओं के बीच जंग थी. इस जंग में बीजेडी प्रवक्ता पिनाकी मिश्र ने बाजी मार ली है. पिनाकी और पात्रा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन आखिर में पिनाकी की जीत हुई. कांग्रेस की तरफ से सत्य प्रकाश नायक मौदन में थे. पात्रा टीवी डिबेट के प्रमुख चेहरा हैं.
पुरी संसदीय क्षेत्र ओडिशा के 21 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. देश के चार पवित्रतम स्थानों में से एक है. यह क्षेत्र भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र की पवित्र नगरी है. हजारों वर्षों का इतिहास समेटे यह इलाका कई नामों से जाना जाता है. यह नीलगिरी, नीलाद्रि, नीलाचल, पुरुषोत्तम, शंखक्षेत्र, श्रीक्षेत्र, जगन्नाथ धाम, जगन्नाथ पुरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां की रथयात्रा और नव कलेबर् पुरी के प्रसिद्ध पर्व हैं. ये दोनों पर्व भगवान जगन्नाथ की मुख्य मूर्ति से संबद्ध हैं.
बता दे कि पिनाकी मिश्र को 47.4 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं संबित पात्रा को 46.37 प्रतिशत वोट मिले हैं. पुरी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सत्य प्रकाश नायक को सिर्फ 44,734 वोट मिले हैं.
पुरी लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 83.43% के करीब है. यहां के कुल मतदाताओं में 7,42,939 पुरुष और 6,61,592 महिलाएं मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 15.57% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 1.48% के करीब है. 2014 चुनाव में इस सीट पर INC को हराकर (alliance: Others) के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र विजयी रहे. वहीं 2009 लोकसभा चुनाव में BJD ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.