नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे. भारी बर्फबारी के कारण बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने फैसला लिया है.
उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम-लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में जुटे हैं. मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में छह फीट से अधिक हिमपात हुआ है.
मतदान की तारीख तक भी बर्फ से ढके पैदल मार्गों के खुलने के कोई आसार नहीं हैं. इसलिए स्थानीय मजदूरों को वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए निचले इलाकों में लाया जाएगा. अब तक सौ ऐसे लोग चिह्नित किए जा चुके हैं.
उधर, उत्तरकाशी में बीआरओ के मेजर वीएस वीनू ने बताया कि हमारे यहां करीब 3400 मजदूर काम कर रहे हैं. लेकिन अधिकांश रूट खुले हैं. इसलिए मतदान के दिन मजदूरों को अवकाश दिया जाएगा.
https://youtu.be/YpRjLGPSpdo
Kavita Bhabhi के ग्लैमरस Look से आप परिचित हैं? एक बार देख ली उनकी अदाएं तो आप भी हो जाएंगे दीवाने
Shocking News : Malaika Arora और Arjun Kapoor का हुआ ब्रेकअप ! नहीं चल रहा है कुछ ठीक …