फिरोजाबाद. यूपी में निकाय चुनाव का डंका बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी बीच फिरोजाबाद में निकाय चुनाव के गहमागहमी के बीच लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर मोहल्ले के बाहर पोस्टर-बैनर लगा दिया है.

दरअसल, फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 18 मोहल्ला छारबाग के वोटरों ने विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुये मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. नगर निगम के वार्ड नंबर 18 छारबाग की जनता का कहना है कि कई बार निगम में महापौर से और क्षेत्रीय विधायक से गलियों का निर्माण कराने के संबंध में शिकायत की लेकिन दोनों ने शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. क्षेत्रवासी गंदे पानी भरे पानी एवं उबड़ खाबड़ गलियों से निकलने को मजबूर हैं. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तर की पत्नी आफसा अंसारी की तलाश जारी, मऊ पुलिस ने गाजीपुर में की छापेमारी

आज सुबह वार्ड के लोगों ने वार्ड के मेन गेट पर वोट बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बार क्षेत्र के लोगों ने मन बना लिया है, अगर विकास कार नहीं होता तो वोट बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि बरसात के समय में यहां घर में पानी भर जाता है. गंदगी की वजह से घरों में बीमारियां फैलने लगती हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी लोगों की समस्या सुनने नहीं आता है.

इसे भी पढ़ें: अतीक के शूटर अब्दुल कवि का भाई वली गिरफ्तार, इस मामले में है आरोपी…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक