सत्यपाल सिंह,रायपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार गुरुवार रात 12 बजे थम जाएगा. रात 10 बजे से 12 बजे तक के लिए स्पीकर से प्रचार के लिए अनुमति लेना होगा. बिना अनुमति प्रचार करने पर कार्रवाई होगी. 12 बजे के बाद प्रत्याशी शुक्रवार को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर सकेंगे. निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है. वहीं मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. कल से मतदान दलों रवानगी होगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आज 12 बजे प्रचार थमने के बाद साउंड सिस्टम लाउडस्पीकर में प्रचार करने के लिए अनुमति लेना पड़ेगा. अनुमति लिए बगैर साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार है. पूरी तैयारी कर ली गई है. कल से मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम कर ली गई है.