सुनील शर्मा, भिंड। बिजली कार्यालय में दे दनादन..नो ड्यूज़ लेने आये पंचायत चुनाव (Panchayat Election) प्रत्याशी समर्थकों ओर बिजली ऑफिस में तैनात सुरक्षा गार्ड के बीच जमकर मारपीट हो गई। लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=PN42NtisRac

इसे भी पढ़ेः कृषि मंडी से मंत्री के बंगले पहुंचता है गेहूं!: विदिशा मंडी सचिव और हम्माल यूनियन अध्यक्ष के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, बोला- बीजेपी वालों को संतुष्ट करना आसान काम नहीं

बिजली विभाग (electricity department)  की मनमानी से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। पंचायत चुनाव आते ही लोगों का ग़ुस्सा फूटने लगा है। भिंड जिले से ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां भिंड बिजली ऑफिस में पंचायत चुनाव प्रत्याशी समर्थकों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई।

इसे भी पढेः VIDEO: वकील की पत्नी ने पति की चिता के सामने पुलिस को लगाई लताड़, बोली- जिसे प्रोटेक्शन देना था उसे तो दे नहीं पाए, अब यहां क्या ‘झक मारने आए हो’

जानकारी के मुताबिक़ मारपीट का यह मामला 4-5 दिन पुराना है। जहां प्रत्याशी नो ड्यूज  के लिए बिजली विभाग पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात पर जूनियर इंजीनियर से प्रत्याशी से कहा सुनी हो गई। इसके बाद बिजली विभाग के सुरक्षा गार्ड और प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट हो गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः मजनू पर बरसे लात-थप्पड़ और जूतेः मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा को छेड़ा तो बीच सड़क पर जूते से की पिटाई, हाथ जोड़ रहम की मांगता रहा भीख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus