संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा कृषि मंडी (Vidisha Agricultural Market) सचिव कमल बगबिया और हम्माल यूनियन अध्यक्ष माधव सिंह अहिरवार के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में जिला पंचायत सीईओ के घर सामान पहुंचाने से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे मंत्री के बंगले पर ₹64000 का गेहूं पहुंचाने तक पहुंच गई। ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। हालांकि Lalluram.Com वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

https://youtu.be/bWb-pTIDIV4

वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद मंडी सचिव को हटाने की मांग तेज हो गई है। मंडी सचिव के ऑडियो वाली घटना को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि मंडी सचिव पिछले चार साल से जमे हुए हैं। मंडी सचिव को तत्काल बर्खास्त की जाए।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: वकील की पत्नी ने पति की चिता के सामने पुलिस को लगाई लताड़, बोली- जिसे प्रोटेक्शन देना था उसे तो दे नहीं पाए, अब यहां क्या ‘झक मारने आए हो’

ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि कृषि मंडी सचिव कमल बगबिया कह रहा है कि मैं यहां के नेताओं से परेशान हूं। मुझे बड़ी-बड़ी टोपी पहना रखी है। भारतीय जनता पार्टी वालों को संतुष्ट करना आसान काम नहीं है। इतना ही नहीं सचिव अपनी व्यथा सुनाते हुए कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले भोपाल से ऑडिटर आए थे जो तीन पंखे ले गए।

इसे भी पढ़ेः ‘दूध’ ने चलवा दी गोली: दो व्यापारियों के विवाद ने लिया खूनी रूप, एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मैंने सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी को हटा दिया था परंतु फिर से वे भोपाल से सिक्योरिटी एजेंसी स्वीकृति करा लाए हैं। तानाशाही इतनी अधिक हो गई है की सिक्योरिटी के गैरहाजिर होने पर भी उसकी प्रजेंट लगाई जाती है।

इसे भी पढ़ेः मजनू पर बरसे लात-थप्पड़ और जूतेः मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा को छेड़ा तो बीच सड़क पर जूते से की पिटाई, हाथ जोड़ रहम की मांगता रहा भीख

दोनों ने वायरल ऑडियो के बारे में जानकारी से किया इंकार 

इस संबंध में जब मंडी सचिव से बात की गई तो कहा कि ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। गेहूं मंडी से नहीं भेजा जाएगा तो कहां से भेजा जाएगा। वहीं हम्मामल यूनियन के अध्यक्ष माधव सिंह अहिरवार ने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। उसका कहना है कि मेरी पैसों के संबंध में बातचीत हुई थी जो मुझे मिल गया है।

इसे भी पढ़ेः बेटी की ख्वाहिश चायवाले ने ऐसे की पूरी, दुनिया कह उठी पिता हो तो ऐसा …

पोल खोलने पर कांग्रेस ने मंडी सचिव को माला पहनाई 

मामले में विदिशा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष निशंक जैन (Vidisha Congress District President Nishank Jain) ने कहा कि मंडी सचिव ने अपनी व्यथा सुनाई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें जो पीड़ा पहुंचाई जा रही उसका दुखड़ा अब रो रहे हैं। हम सभी का सम्मान करते हैं जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पोल खोली है। सम्मान करते हुए कांग्रेस ने मंडी सचिव को माला भी पहनाई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus