मनोज उपाध्याय, मुरैना। ‘दूध’ ने चलवा दी गोली..जी हां! बिलकुल आपने सही पढ़ा। पूरा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के  बागचीनी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है। यहां दो दूध व्यापारियों के विवाद ने खूनी रुप ले लिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। फिर दोनों व्यापारियों के बीच गोलीबारी हुई। 

इसे भी पढ़ेः मजनू पर बरसे लात-थप्पड़ और जूतेः मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा को छेड़ा तो बीच सड़क पर जूते से की पिटाई, हाथ जोड़ रहम की मांगता रहा भीख

दरअसल लंकेश शर्मा और मोहर सिंह जाटव वीरपुर गांव में दूध का व्यापार का करेत हैं। दोनों पशु पालकों ने दूध खरीदकर उसका व्यापार करते हैं। मोहर सिंह जाटव ने कुछ दिन पहले पशु पालकों को दूध की अधिक कीमत देते हुए उन्हें दूध देने के लिए मनवा लिया।इसकी जानकारी लंकेश शर्मा को लगी।

इसे भी पढ़ेः राहुल गांधी के ट्वीट पर गृहमंत्री का पलटवार: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 1984 के सिख दंगे से हुई थी मॉब लिंचिंग की शुरुआत

दोनों व्यापारियों के बीच दूध के दाम को लेकर जमकर विवाद हो गया। ह विवाद इतना बढ़ा कि लंकेश शर्मा की ओर से 20 से 30 लोगों ने मोहर सिंह के घर पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई फिर पथराव हुआ। इसके बाद लंकेश शर्मा के लोगों ने मोहर सिंह के घर में आग तक लगा दी।

इसे भी पढ़ेः मध्य प्रदेश के लोगों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: एक दिन में सबसे ज्यादा खर्च की 15,427 मेगावाट बिजली, विद्युत कंपनी के इतिहास में खपत का नया रिकॉर्ड बना

घटना के बाद मोहर सिंह अपने परिवार के लोगों  को लेकर बागचीनी थाने के लिए रवाना हुआ तो दबंगों ने उन्हें गांव के बाहर लालबांस रोड पर घेर लिया और गोलियां दाग दीं। गोली लगने से 60 वर्ष के काशीराम जाटव और उनका बेटा 36 वर्षीय पुरुषोत्तम जाटव घायल हो गया। वहीं लाठी और पथराव के हमले से तीन अन्य लोग घायल हो गए। गोली लगने से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। उधर बागचीनी पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus