कपिल मिश्रा, शिवपुरी. हर माता-पिता को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है और माता-पिता हर वो काम करते हैं जो उनके बच्चे को खुशी दे. एक संपन्न परिवार से लेकर गरीब परिवार के लोग भी अपने बच्चों को खुशी देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है. यहां शहर में चायवाले द्वारा निकाली गई बारात चर्चा का विषय बन गई है.

इस बारात में बघ्घी थी, डीजे भी था, बाराती नाच गाना भी कर रहे थे. लेकिन बारात में दूल्हा गायब था. बिना दूल्हे की बारात देखकर लोग काफी हैरान रह गए. दरअसल, शिवपुरी के एक चाय की दुकान चलाने वाले चायवाले मुरारी ने 12 हजार रुपए में नया एंड्राइड फोन खरीदा और उसकी खुशी इतनी थी कि वो बैंड बाजे के साथ फोन को घर लेकर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें – मप्र विधानसभा: सदन में उठा खाद की कमी का मुद्दा, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी नोक झोंक, मंत्रियों ने दो प्रस्तावित विधेयक किया पेश 

https://youtu.be/cwzNt-NpiPA

शहर के लोगों ने जब देखा कि बग्घी के साथ चल रहे लोग हंसी खुशी नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई दूल्हा नहीं है. तो चायवाले मुरारी से लोगों ने बातचीत की. मुरारी ने लोगों को बताया कि उसने अपने बेटी से किया वादा पूरा करने के लिए ऐसा किया है. उसकी 5 साल की बेटी दो साल से मोबाइल दिलवाने की जिद कर रही थी क्योंकि उसकी पढ़ाई के लिए मोबाइल की जरूरत थी. मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह जब उसके लिए मोबाइल लाएगा तो दुनिया देखेगी. यही कारण है कि मुरारी ने ऐसा किया और इसके लिए उन्होंने 15 हजार खर्च भी किए.

इसे भी पढ़ें – ‘दूध’ ने चलवा दी गोली: दो व्यापारियों के विवाद ने लिया खूनी रूप, एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

छोड़ दिया था शराब

मुरारी ने बताया कि उसकी बेटी दो साल से मोबाइल दिलवाने की जिद कर रही थी. लेकिन उसके पास उस समय पैसे नहीं थे. फिर उसने धीरे-धीरे पैसे जोड़ना शूरू कर दिया बेटी को मोबाइल दिलवाने के लिए मुरारी ने शराब की लत भी छोड़ दी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वो अपनी बेटी को जल्द से जल्द मोबाइल दिला सके.