चुनाव आयोग ईवीएम छेड़छाड़ के मामले को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुला सकता है। शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक बार फिर दोहराया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और छेड़छाड़ रहित हैं।

जैदी ने ये भी कहा कि आयोग का अगले सभी चुनावों में वोटर वेरीफाइट पेपर ऑडिट ट्रेल वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल करके कराना चाहता है.  जिससे की चुनाव प्रक्रिया में लोगों का विश्वास बढ़ सके। इस सर्वदलीय बैठक के जरिए आयोग सभी राजनीतिक पार्टियों को ये बताना चाहता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है, और वो किस तरह से सुरक्षित हैं।

हाल ही में 16 राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि ईवीएम पर खत्म हुए विश्वास के बाद चुनाव आयोग आने वाले समय में सभी चुनाव ईवीएम के बजाय बैलट पेपर की मदद से कराए।