नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा. 12 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने तारीखों के ऐलान के साथ चुनाव के लिए की गई तैयारियों के साथ नए वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग और कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं अगर मतदान करने की इच्छा जताते हैं तो उन्हें फार्म उपलब्ध कराया जाएगा, वे अगर बूथ पर नहीं आ मतदान नहीं सकते हैं, तो पोलिंग अधिकारी उनके घर पर जाकर मतदान कराएंगे. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन जारी किया है, जिसमें चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकती है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदाता सी-विजिल एप के जरिए अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. वे एप के जरिए किसी भी चुनाव में हो रही गड़बड़ी की फोटो भी डाल सकते हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एप में वोटरों को अपने उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है.

बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर 2017 को मतदान हुआ था, जिसमें BJP ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. भाजपा ने जीत हासिल करने के बाद जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री नियुक्त किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक