AAP Theme Song: AAP के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग (election Commission)ने आपत्ति जताई है। EC ने इन शब्दों को हटाएं बिना जारी नहीं करने की चेतावनी दी है। थीम सॉन्ग पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Minister Atishi in Delhi Government)ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि तानाशाही सरकारों में विपक्षी पार्टियों को प्रचार करने से रोका जा रहा है। आज यही हुआ है। बीजेपी के इशारे पर ईसी ने आप के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है।
आप नेता आतिशी ने कहा कि जब बीजेपी ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालते हैं तो उससे चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं होतीष नहीं गर हम इसे अपने गाने में लिख दें तो चुनाव आयोग को आपत्ति होती है।
आतिशी के कहा कि बीजेपी तानाशाही करे वो सही है। वहीं उसके बारे में कोई प्रचार करे, वो गलत है। आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग के पूरे गाने में बीजेपी का नाम नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग कहता है कि अगर आप तानाशाही शब्द का इस्तेमाल करती हैं तो आप सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस का बैंक अकाउंट सील किया और अब आम आदमी पार्टी के सॉन्ग पर रोक लगाई है, इसका साफ मतलब है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। ऐसा न हो कि 2024 के चुनाव को लोग ऐसे याद करें कि ये वो चुनाव था, जिसमें लोकतंत्र की हत्या हो गई। क्या चुनाव आयोग चाहता है कि ईडी और सीबीआई का राजनैतिकरण सामने न आए। सच यह है कि तानाशाही सरकारों में विपक्षी पार्टियों को प्रचार करने से रोका जाता है। आज यही हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक