Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने तैयारी शुरू कर दी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफा देने के 3 दिनों के भीतर ही चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। खबर है कि नए वाइस प्रेसिडेंट की दौर में बीजेपी से सबसे आगे थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) और ओम माथुर (Om Prakash Mathur) का नाम आगे चल रहा है। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि नाम पर सहमति नहीं बन पाने पर भाजपा ने बैकअप प्लान भी तैयार कर रखा है। ॉ
यह भी पढ़ें: बलात्कारी दरोगाः इंस्टा पर फ्रेंडशिप की, शादी का झांसा देकर फ्लैट में कई बार किया सेक्स, हवस की प्यास बुझाने के बाद बोला- बस यहीं तक था हमारा साथ
साथ ही विपक्ष से भी कोई मजबूत प्रत्याशी उतारे जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में NDA इस पद के लिए प्रत्याशियों के कद, अनुभव व जातीय समीकरण को प्राथमिकता देगी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका पर FIR दर्ज, दुबे परिवार के खिलाफ यह 47वां मुकदमा
इधर आयोग ने इस पद के लिए निर्वाचक मंडल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य जरूरी चीजों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आयोग की तैयारियों के बीच भाजपा की कोशिश होगी कि इस पद का उम्मीदवार किसी अन्य सहयोगी को बनाने की जगह अपने उम्मीदवार का नाम तय कर उसके नाम पर सहयोगी दलों को राजी करे।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन

माथुर मोदी-शाह के करीबी
ओम माथुर अभी सिक्किम के राज्यपाल हैं। 73 वर्षीय माथुर पार्टी के कद्दावर नेता हैं और राजस्थान से आते हैं। वे गुजरात के चुनाव प्रभारी तब रहे हैं, जब पीएम मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे। वे मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। माथुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-यूके के बीच आज होगा ऐतिहासिक ऐलान, ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ पर लगेगी मुहर, ब्रिटिश व्हिस्की-वाइन और कपड़े समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
गहलोत जातीय समीकरण में भी फिट
थावरचंद गहलोत अभी कर्नाटक के राज्यपाल हैं। 77 वर्षीय गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता रह चुके हैं साथ ही केंद्रीय मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। भाजपा में वे सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। जातीय समीकरण (दलित) में भी वे फिट बैठते हैं। वह मध्य प्रदेश से हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है।

यह भी पढ़ें: PM Modi UK Visit: पीएम मोदी लंदन पहुंचे, गर्मजोशी से हुआ स्वागत, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मिलेंगे; दोनों देशों के बीच होगा ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’
भाजपा का बैकअप प्लान भी तैयार
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख घोषित होते ही इस पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। यदि भाजपा के किसी प्रत्याशी के नाम पर एनडीए में सहमति बनाने में समस्या आई तो मौजूदा उप सभापति हरिवंश भी इस पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक देश के 14वें उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक