कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दिया है और इसको लेकर 16 और 17 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग भी होगी. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. 

भारतीय निर्वाचन आयोग देगी ट्रेनिंग

इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीति के दलों ने प्रत्येक जिले से एक बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए भेजने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. बूथ लेवल एजेंट को अब भारतीय निर्वाचन आयोग ट्रेनिंग देगी और यह बूथ लेवल एजेंट मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के होंगे, जिन्हें यह बताया जाएगा कि किस तरह से चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करना है. 

ज्यादा से ज्यादा लोग को बनाना है वोटर

किसी तरह से उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग को वोटर बनाना है. कई तरह की ट्रेनिंग भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा दिया जाएगा और उसको लेकर मान्यता प्राप्त जितने भी राजनीतिक दल है. वह प्रत्येक जिले से एक बूथ लेवल एजेंट को निर्वाचन आयोग भेजने का काम करेंगे. इस बूथ लेवल एजेंट को जिला स्तरीय राजनीतिक दल के पदाधिकारी के द्वारा ही नामित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘सदन में जब वक्फ संशोधन बिल पेश हो जाएगा, तो कई दलों के सपने चकनाचूर हो जाएंगे’