महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक ईवीएम हैक करने का एक विडियो सामने आया है, सोशल मीडिया में वायरल वीडियों पर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो जारी कर एक युवक द्वारा ईवीएम हैक करने का दावा किया जा रहा है, मामले में मुबंई पुलिस साइबर सेल ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है.

बता दे कि महाराष्ट्र में एक वायरल वीडियो के आधार पर कुछ लोगों ने एक बड़ा आरोप लगाया है. वीडियो में एक युवक यह दावा करता नजर आ रहा है कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM को हैक कर सकता है और परिणाम को कुछ राजनीतिक दलों के पक्ष में कर सकता है. इस वीडियो को कुछ लोगों और राजनीतिक नेताओं द्वारा भी शेयर किया गया है. बताया जा रहा है दावा करने वाला युवक अमेरिकी हैकर सैयद शुजा ने दावा किया था कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल कर ईवीएम को हैक कर सकता है और इसके लिए उसने 54 करोड़ की मांग की थी

महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष ने तय कर दी शपथ ग्रहण की तारीख, पीएम मोदी भी होंगे शामिल!

महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने किया खंडन
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले पर बयान जारी किया है. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कियह दावे बिल्कुल निराधार, झूठे और अप्रमाणित हैं. मुंबई साइबर पुलिस ने इस वीडियो में दिखाए गए शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

महाराष्ट्र कांग्रेस MLC का विवादित बयान,कहा- चुनाव आयोग PM मोदी का कुत्ता..

2019 में भी एक शख्स पर दर्ज हुआ था एफआईआर
भारतीय चुनाव आयोग ने ईवीएम पर किसी भी संदेह और मिथक को दूर करने के लिए अपनी वेबसाइट पर विस्तार से FAQ भी प्रकाशित किया हैं. झूठे अफवाहों और दावों से जुड़ी एक ऐसी ही घटना में, चुनाव आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में उसी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जो किसी दूसरे देश में छिपा हुआ है. युवक पर आईटी एक्ट, 2000 की धारा 43 (ग) और धारा 66 (घ) के अपराध दर्ज है. चुनाव आयोग का कहना है कि EVM पूरी तरह से टैंपरप्रूफ हैं और इन्हें किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार म्टड पर विश्वास जताया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें