महाराष्ट्र में सीएम के ऐलान बाकी है. अब तक महायुति ने सीएम के नाम की घोषणा नही की है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के तारीख की घोषणा कर दी. भाजपा नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं कर पाई है. बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति नेताओं के साथ मीटिंग भी की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र में भी महायुति नेताओं बैठक होना था लेकिन बैठक टल गई, सीएम की घोषणा नही होने पर विपक्ष लगातार नई सरकार के गठन को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. जिसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की तारीख और जगह का ऐलान किया है.

Maharashtra: राज्य वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने लिया वापस, विपक्ष ने घेरा

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद महायुति में सीएम को लेकर संस्पेश बरकरार था. महायुति ने विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 235 सीटो पर कब्जा किया है. परिणाम के एक सप्ताह बाद महायुति में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा ऐलान कर सरकार गठन को लेकर दिल्ली के बैठक में लिए फैसलें के बारे में बताया है. उन्होनें कहा कि राज्य में बीजेपी से सीएम होगा और दोनों दलों को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा.

महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे पहुंचे पैतृक गांव, इधर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, महाविकास अघाड़ी को यकीन महाराष्ट्र में पलटेगा गेम?

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 132 सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए शुक्रवार को सातवां दिन है। 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है। सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपना नाम तय नहीं किया है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि उसके सहयोगी दलों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी क्रमशः 57 और 41 सीटें जीती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें