Bihar News: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि बिहार में चल रही ‘SIR’ सूची सुधार प्रक्रिया को लेकर जानबूझकर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इस प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाएं वक्त से पहले दायर की गई हैं और फिलहाल इन पर विचार करने की जरूरत नहीं है.
‘हमारे लगभग 35 लाख वोटर्स छट चुके हैं’
इसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा है कि आज काला दिवस है. वोटरों के नाम से वोट देने का अधिकार छीनने के विरोध में हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे लगभग 35 लाख वोटर्स छट चुके हैं. लगभग करोड़ की संख्या में यह छटेंगे. वोटर को वोट से वंचित करने के विरोध में हम विधानसभा में खड़े हैं.
‘उसके लिए चुनाव आयोग ने क्या व्यवस्था की है?’
वहीं, इस पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि 3 महीने बाद चुनाव हो जाएगा. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से पहले मतदाता सूची में सुधार करने की मुहिम चलाई. बिहार के सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 3 करोड़ लोग बिहार से बाहर मजदूरी करने जाते हैं. चुनाव के समय वह मतदाता अधिकार का प्रयोग करने बिहार आते हैं. अब बताएं कि जो गरीब प्रदेश से बाहर मजदूरी करने गया है, उसके लिए चुनाव आयोग ने क्या व्यवस्था की है? चुनाव आयोग को अगर यह करना था, तो पहले क्यों नहीं किया.
‘संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं’
वहीं, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जंगलराज वाले लोग हैं. काले वस्त्र पहनकर काले मन से अराजकता उत्पन्न कर रहे हैं, यह लोकतंत्र के दुश्मन हैं. संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत, 2 जख्मी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें