नई दिल्ली। बिहार चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना काल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी कर ऑनलाइन नामांकन फार्म जमा करने से लेकर सार्वजनिक सभाओं के लिए गृह मंत्रालय के निर्देशों को जरूरी कर दिया है.

चुनाव आयोग ने गाइडलाइन के जरिए स्पष्ट किया कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिक्योरिटी मनी के साथ नामांकन भी ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. सार्वजनिक सभाएं और रोड शो के लिए गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही की अनुमति मिलेगी.

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अलावा अन्य उपायों जैसे फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा. बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा. ऐसे में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में चुनाव कराए जाने की पूरी संभावना है.