मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। देशभर में लोकतंत्र का महापर्व (Great Festival Of Democracy) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) लगातार मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक कर रहा है। हालांकि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत घटने (Voting Percentage Decline) से राजनीतिक दलों (Political Parties) की नींद उड़ गई है। ऐसे में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल की है।

दिल दहला देने वाला VIDEO: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल, राजगढ़ में 7 मई को मतदान होने है। इसी कड़ी में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल की है। दरअसल लोकसभा चुनाव में 7 मई को वोटिंग करने वाले मतदाताओं को इनाम दिया जाएगा। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर तीन-तीन मतदाताओं को इनाम मिलेगा।

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला: गले पर मारा चाकू, हालत नाजुक, नशे के खिलाफ चला रहे थे मुहिम

सबसे पहले वोट करने वाले मतदाताओं को सुबह 10:00 बजे लकी ड्रॉ निकालकर इनाम दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे और शाम 6:00 बजे लकी ड्रॉ में नाम निकलने वाले मतदाता को इनाम मिलेगा। बता दें कि, भोपाल लोकसभा सीट के लिए भोपाल और सीहोर की विधानसभा सीट मिलाकर कुल 2300 मतदान केंद्र है। जहां सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H