नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की वजह से दिल्ली में नेताओं के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग ने आखिरकार कड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने तत्काल प्रभाव से भाजपा को अपने सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारकों से आगामी आदेश तक बाहर कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बदलती फिजा के बीच आखिरकार चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा है. भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कड़ी बात कही थी. उन्होंने 11 फरवरी को आने वाले चुनाव परिणाम में भाजपा की जीत के बाद शाहीन बाग का आंदोलन खत्म हो जाने की बात कही थी. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में हुई एक सभा में भी कार्यकर्ताओं के जरिए देश को गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी. चुनाव आयोग ने दोनों के बयानों पर मिली शिकायत के बाद नोटिस जारी कर जबाव मांगा है.