कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी करना शुरू कर दिया है और अब नए वोटर भी ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इसको लेकर निर्वाचन आयोग लगातार जागरूकता अभियान चल रही है. 1 जुलाई से पहले कोई भी नए वोटर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा सकते हैं.
जागरूकता अभियान शुरू
वैसे इससे पहले जनवरी महीने में भी बिहार के मतदाता सूची को अपडेट किया गया था, लेकिन फिर से एक बार नए वोटर के नाम दर्ज करने को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. वोटर ऑनलाइन अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. अगर दिक्कत हो तो वह ऑफलाइन भी फॉर्म भर कर मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज कर सकते हैं.
समस्या का होगा निराकरण
ऑफलाइन वोटर फॉर्म 7 भरकर नाम भी कटवा सकते हैं और दूसरे विधानसभा क्षेत्र में अपने नाम को जुड़वा सकते हैं. इसको लेकर वोटर हेल्पलाइन एप भी भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दिया है. भारतीय निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जाकर लोग नए वोटर बन सकते हैं. साथ ही अगर किसी को किसी भी तरह का समस्या हो, तो 1950 नंबर पर कॉल कर अपने समस्या का निराकरण भी पा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें