पटियाला. जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पटियाला-13 100% मतदान प्राप्त करना चाहती है और यही कारण है कि विकलांग और बुजुर्गों के घर जाकर मतदान कराए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन आयोग ने कई टीम बनाई है, जो घर घर जा कर मतदान कराएगी। मतदाताओं के वोट मतदान के लिए 54 टीमें तैनात की गई हैं। पोस्टल बैलेट पेपर 21 और 22 मई को जारी किया जाएगा।

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ऐसी गर्मी में लाइन लगा कर घंटो खड़े खड़े रहना बेहद मुश्किल होता है, ऐसे में यह सुविधा निश्चित रूप से कारगर साबित होगी।चुनाव कर्मचारियों द्वारा चिन्हित 761 मतदाताओं के वोट 21 व 22 मई को घर-घर जाकर डाले जाएंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे।

कई ने फार्म 12डी भरकर घर से वोट डालने के लिए किया आवेदन

पटियाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौ विधानसभा क्षेत्रों में 497 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं, जबकि 264 दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्होंने फार्म 12डी भरकर घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्हें डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H