लुधियाना। पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बचे हैं। यहां को लेकर आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पंजाब में तैयारियों की समीक्षा की।

इसमें राज्यों से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम भी किए गए हैं। साथी राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके इस पर भी गंभीरता से चर्चा की गई है।

6627fd985836c-lok-sabha-election-voting-phase-1-updates-polling-began-at-7-am-for-102-parliamentary-constituencie-232734547-16x9

उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार समेत अन्य अधिकारी इसमें शामिल।हुए हैं। उन्होंने ने कहा कि पंजाब एक ऐसा प्रदेश है जिसके चारों तरफ सीमाएं लगती हैं। इसमें पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा भी शामिल है। इसलिए पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता रखने की जरूरत है। इसका कारण यह है कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी का काम होता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब से कई अन्य राज्यों की सीमा लगी हुई है और यही कारण है कि यह देखना आवश्यक है कि किस अन्य राज्यों से भी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई भी गलत काम न कर पाएं। नशीले पदार्थ जैसे कि शराब तस्करी न हो इसका भी इंतजाम किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H