रायपुर. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना में सुबह 11 बजे की स्थिति में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में कांटे की संघर्ष वाली स्थिति बताई जा रही थी, वहां कांग्रेस ने भाजपा पर स्पष्ट बढ़त बना ली है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था, वहां कांटे का संघर्ष नजर आ रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में कांट की टक्कर चल रही है, वहीं तेलंगाना और मेघालय में स्थानीय दलों ने सत्ता हासिल करने लायक बढ़त हासिल कर ली है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों की जिसमें सुबह 11 बजे तक सभी सीटों का रुझान सामने आ गया है, जिसमें कांग्रेस ने 58 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट रूप से बहुमत हासिल करती नजर आ रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 22 सीटों पर बढ़त मिल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 9 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई है, वहीं अन्य को एक सीट पर बढ़त मिली हुई है.

मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से कांग्रेस ने बहुमत के लायक 114 सीटों पर बढ़त बना ली है, वहीं भाजपा 107 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है. इसके अलावा अन्य 09 सीट पर आगे चल रहे हैं. अगले दौर की मतगणना में अगर कोई ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ तो कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.

राजस्थान विधानसभा में जहां कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा था, वहां कांग्रेस केवल भाजपा से कुछ बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. 199 सीटों में से 199 सीटों के मिले रूझान में कांग्रेस को 100 भाजपा को 75 और अन्य को 24 सीटें मिलती नजर आ रही है.

तेलंगाना विधानसभा में टीआरएस को 93 कांग्रेस को 18 भाजपा को 2, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को एक सीट मिलती नजर आ रही है. इस लिहाज से टीआरएस के सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव के आठ माह पहले चुनाव कराने का फैसला सटीक साबित होता नजर आ रहा है.

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों में से मिले 40 सीटों के रुझान में एमएनएफ  24 , कांग्रेस को 18, भाजपा को 7 और अऩ्य को 8 सीटे मिलती नजर आ रही है. इसके साथ ही एमएनएफ यहां स्पष्ट तौर पर सरकार बनाती नजर आ रही है.