नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चिर-प्रतिक्षित चुनाव का एलान आखिरकार हो गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की रविवार को हुई बैठक में 17 अक्टूबर को चुनाव का फैसला लिया गया. 19 अक्टूबर को मतगणना के साथ नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बदली परिस्थितियों में रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इलाज के लिए विदेश गईं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्चुअली शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की. उनके अलावा बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गाधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा सहित अनेक नेता बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.

बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच भरे जाएंगे. नामांकनों का परीक्षण 1 अक्टूबर को करने के बाद उसी दिन शाम 5 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. प्रत्याशी 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. उसी दिन शाम 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. चुनाव प्रचार के लिए 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है. अध्यक्ष पद के लिए एक से प्रत्याशी होने की स्थिति में कांग्रेस के तमाम प्रदेश मुख्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 19 अक्टूबर को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

बैठक में कांग्रेस के स्थाई अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसमें अक्टूबर के महीने में चुनाव करने पर सहमति बनी, इसके साथ ही तारीखों को लेकर फैसला लिया गया. राहुल गांधी ने पहले ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इसके बाद सोनिया गांधी के अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद संभालने के लिए आग्रह किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन अशोक गहलोत ने इससे इंकार कर दिया था. अब अध्यक्ष पद के कौन सामने आता है, आने वाले दिनों में पता चलेगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…