रांची। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए प्रथम चरण का चुनाव प्रगति पर है. दोपहर तीन बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 62.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान में अच्छी-खासी भागीदारी लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर सभी लोगों का उत्साह बरकरार है. दोपहर 3 बजे तक भी मतदान केंद्रों में लोगों की कतार नजर आ रही थी. मतदान में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मतदान करने के बाद निकले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने प्रशासन की विशेष तैयारियों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है. इससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था की गई थी, वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को भी सहयोग किया जा रहा था.

3 बजे तक प्राप्त मतदान के आंकड़ों के अनुसार, चतरा में 56.59%, गुमला में 67.30%, विशुनपुर में 67.04%, लोहरदगा में 64.16%, मनिका में 57.61%, लातेहार में 61.26%, डाल्टनगंज में 63.90%, पांकी में 64.10%, विश्रामपुर में 61.60%, छतरपुर में 62.30%, हुसैनाबाद में 60.90%, गढ़वा में 66.04% और भवनाथपुर में 65.52% मतदान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : झारखंड चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी ने खुलेआम लहराई पिस्तौल, पुलिस ने किया गिरफ्तार…